Latest News

पत्रकार मूलचंद खींची पर जानलेवा हमला कांग्रेस नेता के पुत्र सहित साथियो पर विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज

Neemuch headlines May 29, 2021, 9:51 pm Technology

नीमच। दशपुर लाइव ऐप के संपादक एवं पत्रकार मूलचंद खिंची पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया वही बताया जा रहा है कि 27 मई की देर रात कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के पुत्र एवं उसके कुछ साथियों ने पत्रकार मूलचंद खींची का फिल्मी स्टाइल में अपहरण किया इसके बाद रस्सी से बांधकर मारपीट की। यह घटना 27 मई की है जब देर रात पत्रकार मूलचंद खींची अपने कार्यालय से घर के लिए निकले थे इस दौरान शहाबुद्दीन बाबा की दरगाह वाले रोड की तरफ से मूलचंद खींची की बाइक को पहले टक्कर मारी गई जब मूलचंद घायल अवस्था में नीचे गिर गए तब कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के पुत्र अनुराग और उसके कुछ साथियों ने जबरन मूलचंद को अपनी गाड़ी में डाल लिया और उसके बाद उसके साथ मारपीट की और लगभग डेढ़ 2 घंटे बाद वापस उसी जगह छोड़ गए जहां से उन्हें अपहरण करके ले गए थे। खींची ने बताया कि राजकुमार अहीर के कारनामों को जनता के सामने बार-बार प्रकाशित कर रहे थे जिससे बौखलाकर अनुराग अहीर और उसके साथियो ने पहले अपहरण किया बाद में जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की और पत्रकार खींची का मोबाइल भी लेकर चले गए। इस मामले में मूलचंद खींची ने नीमच सिटी थाने में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने पूरे अपहरणकांड की तस्दीक की और साक्ष्यों के आधार पर राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग, साथी गोपी और अन्य साथियों के खिलाफ भादसं की धारा 365, 394, 323,506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस घटना से पत्रकार जगत में आक्रोश है। इसी मामले को लेकर जिला प्रेस क्लब ने भी आज अति. पुलिस अधीक्षक एस.एस कनेश से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा।

Related Post