Latest News

किल कोरोना अभियान के अंतर्गत परियोजना अधिकारी ने कुकड़ेश्वर में किया भम्रण किया, व्यवस्थाओ का लिया जायजा

विनोद पोरवाल May 29, 2021, 9:14 pm Technology

कुकडेश्वर। कोविड-19 के तहत जिले भर में कील कोरोना फोर अभियान के तहत घर-घर जाकर सिटी स्कैन व ऑक्सीमीटर से आमजन के स्वास्थ्य की जांच की जा रही जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में नगरी प्रशासन विभाग के तहत जिला परियोजना अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल ने कुकड़ेश्वर नगर परिषद पंहुच कार्यक्रम का जायजा लिया व वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक भ्रमण कर लोगों के स्वास्थ्य का जायजा लिया व आमजन को समझाई देते हुए तोषनीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए जागरूक व सतर्क रहना है समय-समय पर जांच करवाते रहें और बुखार हो तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर शिघ्र जांच करवा कर ईलाज लेवे मुह पर मास्क लगाने व साफ सफाई के साथ सावधानी रखे साथ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सूर्यवंशी परियोजना बाबू राजेन्द्र यादव नपा कर्मचारी सुरेश मालवीय वर्दीचन्द मालवीय शिव शंकर तमोली देवकरण तमोली आंगनवाड़ी सहायिका रेखा तमोली पत्रकार मनोज खाबिया दशरथ नागदा नरेंद्र चौधरी हर्षित माहेश्वरी विनोद पोरवाल आदि की उपस्थिति में सिटी स्कैन आंक्सी मीटर से पल्स चेक की व समझाइश दी गई।

Related Post