Latest News

मध्यप्रदेश में तहसील एवं ब्लाक स्तर का सबसे पहला आक्सीजन प्लांट मनासा में बनकर तैयार, 30 को सीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

Neemuch headlines May 29, 2021, 3:29 pm Technology

50 बेड पर सीधे ऑक्सीजन पहचेगी, प्रतिदिन 75 सिलेंडर भी रिफिल करेगा

मनासा। मध्यप्रेदश में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर सबसे पहले स्थापित होने ऑक्सीजन प्लांट मनासा में बनकर तैयार हो गया है। 30 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम होगा।

मनासा में करीब 35 बेड का कोविड सेंटर बना हुआ है। ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। ऐसे में विधायक मारू ने विधायक निधि एवं जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई। विधायक मारू ने नगर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठन और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की ओर कोविड सेंटर पर जनसहयोग ओर विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट की बात कही। सबसे पहले विधायक मारू ने 25 लाख की विधायक निधि जारी की। सांसद सुधीर गुप्ता ने भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए 10 लाख की राशि जारी कर दी। वही आमजन का भी भरपूर सहयोग मिला। देखते ही देखते दानदाताओं से करीब 33 लाख 833 रुपए की राशि प्राप्त हो गई। राशि जारी होने के साथ ही प्लांट का काम भी शुरू हो गया। आज की स्थिति में प्लांट बनकर तैयार हो गया है। कम्पनी विशेषज्ञ द्वारा इसकी टेस्टिंग की जा रही है। प्रथम ट्रायल भी सफल रहा। 30 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। कन्यापूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी।

प्लांट पर इनकी उपस्थिति में होगा पूजन:-

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज वर्मा विशेष अतिथि के रूप में प्लांट पर उपस्थित रहेंगे।

325 लीटर प्रति मिनट देगा ऑक्सीजन:-

मनासा कोविड सेंटर पर करीब 50 लाख को लागत से बने इस ऑक्सीजन प्लांट की कैपेसिटी 323 लीटर पर मिनट ऑक्सीजन देने की हैं। जिससे की 75 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे और 50 बेड पर सीधे प्रतिदिन ऑक्सीजन दे सकेंगे।

60 बेड के ड्रोम युक्त कोविड सेंटर का काम भी प्रगति पर:-

वर्तमान में मनासा में 35 बेड का कोविड सेंटर चल रहा है। यहां 60 बेड का ड्रोम वाला अस्थाई कोविड सेंटर भी बनाया जा रहा। जिसका कार्य प्रगति पर है। उक्त अस्थाई कोविड सेंटर मे 15 बेड बच्चो, 15 महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगे। इस तरह मनासा मुख्यालय पर करीब 100 बेड वाला कोविड सेंटर हो जाएगा।

Related Post