Latest News

जीरन में वेक्सिनेशन सेंटर पर युवाओ का हंगामा, दूसरे क्षेत्र से लोग आकर स्थानीय लोगो का मार रहे हक़, सेंटर के बाहर दिया धरना

विकास सुथार May 27, 2021, 8:31 pm Technology

जीरन। कोविड वेक्सिनेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही ऑनलाइन स्लोट बुकिंग में स्लॉट हैक होने का आरोप लगाते हुए जीरन क्षेत्र के युवा स्थानीय कोविड वेक्सिनेशन सेंटर हायर सेकेंडरी स्कूल जीरन पहुंचे और अपना विरोध प्रकट किया। वेक्सिनेशन सेंटर पर जीरन तहसील क्षेत्र के बाहर से आने वाले लोगो से निवेदन किया कि वे हम जीरन क्षेत्र वाले युवाओं का हक क्यो मार रहे है। जब आपके क्षेत्र में वेक्सिनेशन सेंटर है तो क्यो इतनी दूर का सेंटर चुनकर वेक्सीन लगाने यहा आ रहे। इस बात को लेकर काफी गहमागहमी हुई, विवाद बढ़ता देख जीरन के युवा राजेश लक्षकार, विनोद दक, विकास सुथार, धीरज बैरागी, विजय शर्मा, अवध शर्मा, दीपक पाटीदार, कन्हैयालाल मोड़, दिलीप भाणेज, आनन्द अहिरवार सहित कई युवा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर धरना देकर बैठ गए। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और विरोध करने वाले युवाओं को समझाने का प्रयास किया जब बात न बनी तो नायाब तहसीलदार श्रद्धा द्विवेदी और थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने एसडीएम और स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा कर बताया कि शनिवार से जीरन में ऑफलाइन यानी ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के तहत वेक्सीनेशन होगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद युवाओ ने अपना विरोध समाप्त किया। उसके बाद सुचारू रूप से वेक्सिनेशन दिन भर चला।

Related Post