नीमच। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम एल ने जानकारी दी कि 28 मई शुक्रवार से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को जिला मुख्यालय नीमच के सेंटर को छोड़कर सभी वेक्सीन सेंटर पर बिना ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के वेक्सीन लगाई जा सकेगी। शासन के निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय के सेंटर के अतिरिक्त शेष समस्त विकास खंड,ग्रामीण अंचल में कोविड 19 वैक्सीन सत्र ऑन साइट बुकिंग के माध्यम से ही आयोजित होंगे।सभी ऑन साइट वेक्सीन सेंटर पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति को पहले वेक्सीन लगाई जा सकेगी । युवा अपने साथ आधार कार्ड ओर मोबाइल लेकर आये और सेंटर पर पंजीयन कर टीके लगवा सकेंगे।
28 मई को 18 प्लस वालों को जिले के शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच,कन्या विद्यालय केंट, शासकीय विद्यालय जीरन,कन्या स्कूल मनासा, कुकड़ेश्वर, मिडिल स्कूल महागढ़, रामपुरा,मिडिल स्कूल सरवानिया, मिडिल स्कूल सिंगोली, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल डीकेन,हायर सेकंडरी स्कूल रतन गढ़ ओर उत्कृष्ट स्कूल जावद में टीके लगाए जाएंगे। 45 प्लस के लोगो को यथावत पूर्व की भांति टीके लगते रहेंगे, शुक्रवार को महिला बस्ती ग्रह,अम्बेडकर सामुदायिक भवन,उत्कृष्ट स्कूल जावद,हायर सेकंडरी स्कूल जीरन, कन्या स्कूल मनासा में टीके लगाए जाएंगे।