बेरोजगार युवा रहें सावधान: वन विभाग के नाम से निकाली जा रही है फर्जी भर्ती, युवा हो रहे हैं धोखाधड़ी का शिकार

Neemuch headlines August 17, 2025, 4:35 pm Technology

नीमच। प्रदेश में, वन विभाग के नाम पर एक फर्जी भर्ती विज्ञापन निकालकर बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। विगत कुछ माहिनों में बेेरोजगार युवको द्वारा जिले के वनमण्डलाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर वन विभाग में नौकरी हेतु निकाली गई कथित भर्ती के संबंध में संपर्क किया जा रहा है।

वनमण्डलाधिकारी कार्यालय में संपर्क करने पर इन युवाओं को ज्ञात हुआ कि, मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा ऐसी कोई भर्ती निकाली ही नही गई है। ताजा प्रकरण में एक अन्य युवक द्वारा वनमण्डलाधिकारी कार्यालय नीमच में ऐसे ही भर्ती विज्ञापन के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाही, जिस पर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उक्त युवक को बताया गया कि, विभाग द्वारा ऐसी कोई भर्ती प्रचलित नही है। युवक से विस्तार से पुछने पर उसके द्वारा कार्यालय के कर्मचारियों को स्पीड पोस्ट से प्राप्त एक भर्ती विज्ञापन युक्त लिफाफा दिखाया गया। युवक द्वारा बताया गया कि, एक राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित अखबार में 23 जुलाई 2025 को क्लासीफाईड सेक्शन में आफिस स्टाॅफ शिर्षक से एक भर्ती विज्ञप्ति जारी हुई है, विज्ञप्ति के अनुसार यह एक तहसील स्तरीय भर्ती है, जिसमें पद संख्या -1017 पदनाम-वृक्षारोपण अधिकारी,प्रभागीय अधिकारी, फील्ड आफिसर, क्लर्क, क्षेत्रपाल, सिपाही, ड्रायवर योग्यता (8वी-12वी), उम्र (18-42) तथा वेतन (28500-42500) दर्शाया गया है,

साथ ही दो व्हाट्सएप नंबर 7060921880 व 9452805220 भी दिये गये है। युवक द्वारा दिखाये गये फार्म का अवलोकन जब वनमण्डलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी द्वारा किया गया, तो ज्ञात हुआ कि, यह भर्ती फॅार्म पूूर्णतः फर्जी है, जिसमें रु.100/- मूल्य के एक स्टाॅम्प की कलर काॅपी पर शपथ पत्र भी संलग्न किया गया है तथा भर्ती फाॅर्म पर धीरज कुमार नाम के किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर सील द्वारा चस्पा किये गये है। यह लिफाफा कथित तौर पर धीरज कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा भेजा गया है, लिफाफे पर दर्ज विवरण अनुसार प्रेषक का पता सी-66/9 विशाल खेंद, गोमती नगर, लखनऊ है। उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर वनमण्डलाधिकारी, नीमच एस.के. अटोदे द्वारा बताया कि, मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा ना तो ऐसी कोई भी भर्ती निकाली गई है, ना ही ऐसा कोई विज्ञापन जारी करवाया गया है। वन विभाग द्वारा किसी भी पद पर भर्ती हेतु एक निर्धारित एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाती है। जिसमें सर्व प्रथम परीक्षा ऐजेंसी म.प्र. प्रोफेशनल एक्जामीनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा ़विधिवत विज्ञप्ति जारी कर आॅनलाईन आवेदन प्राप्त किये जाते है, इसके बाद प्रदेश स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित होती।

पीईबी द्वारा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थी की सूची जारी की जाती है, जिसके आधार पर अभ्यार्थियों को काॅल लेटर जारी कर अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप तथा पदैल चाल आयोजित करवाई जाती हैै। इसके बाद पीईबी द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की जाती है, जिसके आधार पर अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये जाते है। भर्ती विज्ञापन जारी होने से नियुक्ति आदेश जारी होने की संपूर्ण प्रक्रिया लगभग 1 वर्ष में पूर्ण होती है। वनमण्डलाधिकारी अटोदे ने 23 जुलाई 2025 को जारी उपरोक्त भर्ती विज्ञापन को पूर्णतः फर्जी बताया है तथा बेरोजगार युवाओं से ऐसे भ्रामक एवं फर्जी भर्ती विज्ञापनों से सावधान रहने तथा किसी भी भर्ती की जानकारी के लिए हमेशा मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी), या संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और शासकीय स्रोतों पर ही भरोसा करने की अपील की है।

Related Post