मंदसौर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर मंदसौर की प्रभारी निर्मला भूरिया मन्दसौर स्थित राजीव ग़ांधी महाविद्यालय परिसर में पहुँचकर स्वतंत्रता दिवस के मोके पर परेड में शामिल हुए ओर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। वहां पर पहुँचकर गांव लुनाहेड़ा के जय जगदीश वाटिका की सरक्षक टीम ने प्रभारी मंत्री ओर महिला एवं बाल विकास विभाग निर्मला भूरिया से मुलाकात कर, एक पेड़ माँ के नाम पौधा लगाने के लिए आमंत्रित किया। प्रभारी मंत्री ने आश्वसन दिया कि बहुत जल्द ही जय जगदीश वाटिका लुनाहेड़ा में पौधारोपण करने आऊंगी। इस अवसर पर जय जगदीश वाटिका सरक्षक टीम ने उनको एक पौधा भेट कर स्वागत सम्मान भी किया। केबिनेट मंत्री ने धन्यवाद देकर कहा कि आपकी पहल मुजे बहुत अच्छी लगी प्रकृति को बचाने में जो सहयोग आप कर रहे है वो तारीफे काबिल है।और उन्होंने आगे कहा कि हमारे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की विधानसभा में है और उनके नाम से है तो में एक बार जरूर आऊंगी।