मनासा। वैश्विक महामारी में इस समय जहां कोरोना का कहर चल रहा है। बुरे समय में विभिन्न सामाजिक संगठनो ने आगे आकर सेवा में योगदान दिया है। सभी अपने स्तर पर सामाजिक सेवा कर रहे है। ऐसे ही मनासा के युवाओ की टोली श्याम सेवा समिति के कन्हैयालाल धनगर रामबाबू नागदा द्वारा सेवा कार्य में दूध और बिस्किट का वितरण कर सर्वश्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है।
जरूरतमंद लोगों को मदद का एक माध्यम बच्चों और मरीजो को इससे काफी मदद मिल रही है। 25 किलोमीटर दूर दराज से आए ग्रामीणो को मार्केट बंद होने के कारण दूध गर्म नहीं मिल पाता और सभी को काफी परेशानी हो रही थी ऐसे समय में समाजसेवी कन्हैयालाल धनगर रामबाबू नागदा ने अच्छी पहल करते हुए सप्ताह में एक बार फलफ्रूट हफ्ते में एक बार ओर प्रतिदिन शाम को 4:30 बजे चाय लेमन जूस की सेवा निशुल्क दे रहे हैं। यह सुविधा कोविड़ सेंटर सिविल हॉस्पिटल मजेजी हॉस्पिटल पर दी जा रही है। संस्था ने बताया कि महामारी के दौर में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।