Latest News

मनासा तहसीलदार ने कील कोरोना दल की ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर बैठक ली, दिए आवश्यक निर्देश

Neemuch headlines May 25, 2021, 6:39 pm Technology

मनासा। किल कोरोना दल की बैठक तहसीलदार मनासा एम एल वर्मा द्वारा ली गयी। मंगलवार को ग्राम पंचायत पिपल्या रावजी, बर्डिया जागीर, उचेड, बावडा, अखेपुर, गावो मे जाकर तहसीलदार वर्मा ने गावो की स्थिति का जायजा लिया। सभी गावो के किल कोरोना दल को बैठक मे प्रगति रिपोर्ट पेश करने व गाव मे सर्दी जुखाम खासी, 95% से कम आक्सीजन वालो की जांच करवाने गाव नगर आमजन स्वास्थ प्रति सजग रहने की समझाइश भी दी। मास्क की उपयोगिता के साथ दो गज दुरी साबुन से हाथ धोने एवं ग्रामीणों में जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वही सरपंच सचिव, को गाव मे सक्रिय रहने की जरुरत है , जो लोग किल कोरोना दल से आक्सीजन मिटर, सक्रेनिंग नहीं करवा रहे है। उसकी जानकारी, सरपंच सचिव या उपर अधिकारियो तक पहुँचाने की भी बात कही। इस दौरान पंचायतों मे किल कोरोना दल सरपंच सचिव पटवारी चौकीदार उस्तीथत रहे।

Related Post