Latest News

वैश्विक महामारी में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब और पिपलिया क्रिकेट अकेडमी ने बालाजी धाम पर किया हवन, विश्व शांति के लिए एक प्रयास

Neemuch headlines May 25, 2021, 5:01 pm Technology

पिपलिया मंडी। वैश्विक महामारी से बचाव में हवन का विशेष योगदान। प्राण वायु का करती है संचार। हवन-यज्ञ से वातावरण के साथ होती है तन-मन की शुद्धि, हवन वाले स्थान पर प्राणवायु की मात्रा भी बढ़ जाती है। हमारा देश ऋषि, मुनियों का देश रहा है। वैदिक सभ्यता का आधार ही हवन है। वैदिक सभ्यता ही विश्व को सुख व शांति दे सकती है। विदेशी भी रिसर्च में मानते हैं कि यज्ञ के बाद वातावरण शुद्ध होता है। हवन यज्ञ करवाने व उसमें शिरकत करने से तन के कष्टों से तो छुटकारा मिलता ही है। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से भी रक्षा होती है। ऐसा ही अनुसरण करते हुए मॉर्निंग क्रिकेट क्लब व पिपलिया क्रिकेट एकेडमी के सदस्यों द्वारा स्थानीय टेकरी बालाजी मंदिर पर कोरोना से मुक्ति हेतु यज्ञ किया गया व बालाजी जी स्तुति कर आमजन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। वर्तमान के इस दौर में हर एक व्यक्ति अपने अपने तरीके से महामारी भगाने के हर सम्भव प्रयास कर रहे है। आज इस पहल से प्राण वायु का संचार तो होगा ही साथ ही अन्य लोगो का उत्साववर्धन होगा। जिससे महामारी पर शीघ्र ही काबू पाया जा सकेगा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह मचोपुरिया, लोकेश माली, भाजपा युवा नेत्री दीपिका-ललित सोलंकी, महेश सैनी, अर्पिता फरक्या, आशीष कुसमाकर, प्रशांत गर्ग, बंटी तिवारी, सचिन तिवारी, पीयूष ढगे, सत्यनारायण माली, शानू सहित बालाजी चरण सेवक गुरुजी उपस्थित थे।

Related Post