Latest News

पड़दा में शासन द्वारा बनाए गए शौचालय गंदगी की चपेट में, पास की जमीन पर कचरा पात्र बनाने की मांग

शंकर लाल धनगर May 24, 2021, 8:44 pm Technology

पड़दा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा अभियान चलाकर देश के सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र हितग्राहियों को शौचालय बनाए गए। इसी के तहत ग्राम पंचायत पड़दा द्वारा जिन लोगो के पास शौचालय बनाने के लिए खुद की जमीन नही थी उन्हें एक साथ सरकारी जमीन पर शौचालय बना कर दिए गए थे। परंतु वर्तमान में गांव में कूड़ा कचरा डालने की व्यवस्था नही होने से उक्त शौचालय के आस पास लोगो द्वारा कचरा डाले जाने से लोगो को सभी परिवारों को भारी परेशानी हो रही हे तथा लोगो को खुले में शौच हेतु जाना पड़ रहा हे। अगर उक्त शौचालय के पास कचरा डालने के लिए कचरा पात्र बन जाये या ग्राम पंचायत बनवा दे तो कचरा यहां वहा नही बिखरेगा व शौचालय में जाने वालो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Post