Latest News

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा दीनदयाल मण्डल नीमच ने सोपा ज्ञापन

Neemuch headlines May 24, 2021, 5:21 pm Technology

नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना महामारी के दौरान मीडिया से पत्रकार वार्ता एवं अपने बयानों के माध्यम से न केवल भारत का अपमान किया है बल्कि गलत आंकड़ों और सूचनाओं के द्वारा रोगियों एवं उसके परिजनों एवं जनता में दहशत फैलाने का कृत्य करा है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वर्चुअल पत्रकार वार्ता और इसके बाद 22 मई को उज्जैन में समाचार पत्र एजेंसियों को दिए गए बयानों में लगातार यह बात उजागर हुई है कि उन्होंने बिना किसी प्रमाण के कोरोना को इंडियन वेरिएंट कह कर देश दुनिया में भारत का अपमान किया है और विदेश में रह रहे भारत वासियों की सुरक्षा और सम्मान को चुनौती खड़ी की । वहीं सरकार लाखों लोगों की मौत का आंकड़ा छिपा रही है कहकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं । अपनी पार्टी की वर्चुअल मीटिंग में वह अपने ही नेताओं से आग लगाने का मौका बताकर उकसाकर जनता को भड़काने का कृत्य कर रहे हैं इस तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के विरुद्ध कोरोना महामारी के दौरान भारत को अपमानित करने एवं दंगा फैलाने और लोगों को गुमराह करने और गलत जानकारी के द्वारा दहशत फैलाने के विरुद्ध आज नीमच सिटी स्थित सिटी थाना में भाजपा दीनदयाल मंडल और भाजपा भादवामाता मंडल ने संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा । इसअवसर पर मुख्य रूप से भाजपा दीनदयाल मण्डल के महामंत्री सुनील तिवारी, दारासिंह यादव, चंचल बाहेती,भादवा माता मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, महामंत्री नवल कृष्ण सुरावत,मण्डल उपाध्यक्ष महेश गुजर , युवामोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य आयुष कोठारी, विनीत सेठिया, भीम भगत, कपिल शर्मा , जीशान कुरेशी , नीरज अहीर, असफाक कुरेशी, शुभम चौहान, नीरज कैथवास आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन भादवामाता मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया ने किया और आभार भाजपा दीनदयाल मण्डल महामंत्री सुनील तिवारी ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी भाजपा दीनदयाल मण्डल मीडिया प्रभारी राजेश कसेरा ने दी ।

Related Post