Latest News

प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ नीमच जिला कांग्रेस का जन जागरण अभियान प्रारंभ

Neemuch headlines May 24, 2021, 5:19 pm Technology

नीमच । कोरोना वायरस संपूर्ण देश में फैली हुई है, कोई भी प्रांत इससे अछूता नहीं है, मध्यप्रदेश में 1 माह से संपूर्ण लाॅकडाउन है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर जहां ज्यादा मात्रा में कोरोना के केस आए हैं वहां भी प्रशासन में जनता की दैनिक उपयोग की वस्तुओं, मसलन आटा-चक्की, किराना, साग-सब्जी, फल आदि की खरीदी में तीन-तीन घंटे की छूट दी है ताकि आम जनता अपनी जरूरत की चीजें खरीद सके। लेकिन नीमच में शासन व प्रशासन की हठधर्मिता के आगे आम आदमी, मजदूर, मध्यमवर्ग, आटो वाले, ठेले वाले आदि को भूखे मरने की नौबत आ गई है। उक्त आरोप कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर और प्रदेश महामंत्री अनिल चोरसिया ने जिला कांग्रेस नीमच द्वारा आयोजित प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ गांधी भवन पर आयोजित धरना स्थल पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गांधी भवन पर आयोजित धरने में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कार्यकर्ता कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कार्यालय पर अपना समर्थन व्यक्त कर आते जाते रहे। धरना स्थल पर सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर प्रार्थना की गई एवं जो लोग दुनिया से चले गए है उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात धरना स्थल पर सर्वप्रथम जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार अहीर, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अनिल चोरसिया, जिला महामंत्री डाॅ. पृथ्वी सिंह वर्मा और एनएसयुआई विंग की युवा नेत्री मानसी नायडू धरने पर बैठे। कार्यकर्ताओं को प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बाबु सलीम, ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कालरा, जिला महामंत्री ओम शर्मा, पुर्व पार्षद हारून रशीद, वरिष्ठ नेता महेश पाटीदार ने भी संबोधित किया । धरने में फुटकर किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष कमल मित्तल ने भी उपस्थित रहकर अपने संघ का समर्थन व्यक्त किया। धरने में ब्लाॅक महामंत्री धर्मेंद्र सिंह परिहार, पूर्व पार्षदगण सईद काले, ईकबाल कुरैशी, मनोहर चैरसिया, साबिर मसूदी, युवा नेता जगदीश पुनर, दुर्गाशंकर नागदा, युवा नेता अमन विनायका, रवि दीवान, सुरेंद्र सिंह झाला, मनोहर अम्ब, मुस्तफा राणा आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई। उक्त जानकारी एनएसयुआई के महिला नेत्री मानसी नायडू ने दी।

Related Post