Latest News

पत्रकार और भाजपा नेता बालचंद जी पाटीदार का उदयपुर में उपचार के दौरान निधन

Neemuch headlines May 24, 2021, 1:34 pm Technology

रतनगढ़। जिला पत्रकार संघ के सक्रिय साथी ,रामनगर के पत्रकार साथी बालचंद्र जी पाटीदार का उपचार के दौरान उदयपुर में दुःखद निधन हो गया।वे लगभग 1 माह पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे, नीमच चोरडिया अस्पताल में लंबे समय से वे इलाज करवा रहे थे। वे दो दिन पूर्व ही स्वस्थ होकर रामनगर आए थे कि अगले दिन कुछ अन्य समस्या आने से उन्हें उदयपुर ले जाया गया। सम्भवत कोरोना दवाइयों के लंबे इलाज के साइड इफ़ेक्ट के चलते किडनी या अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। स्वर्गीय बालचंद्र जी ने पत्रकारिता से शुरू किया समाजसेवा का सफर भाजपा संगठन में शामिल होकर आगे बढ़ाया। सह्रदयता, मिलनसारिता, जनसेवा की ललक के चलते इन्हें जल्द ही रामनगर सुठोली पंचायत का सरपंच चुन लिया गया।सेवाभाव के चलते इन्हें जनपद पंचायत जावद में रामनगर, भगवान पूरा क्षेत्र से जनपद सदस्य चुन लिया गया।सक्रियता, बेहतर समन्वय जैसे अनेक गुणों के चलते जनपद जवद की कृषि समिति के अध्यक्ष का दायित्व भी दिया गया। स्व. बालचंद्र जी पाटीदार भाजपा संगठन के साथ अंचल के आमजन के भी पसंदीदा व्यक्ति थे। कोई भी व्यक्ति उनके सामने कोई समस्या कह देता तो कागज,आने जाने जैसा व्यय स्वयं कर कार्यालय व अधिकारियों के बीच जाकर वे स्वयं कार्य करवा लाते थे।पत्रकारिता में भी आपकी बहुत सक्रियता रही। गांव रामनगर के लोगो को अखबार समय पर मिले यह उनकी प्राथमिकता थी। उन्ही के प्रयासों से नीमच सिंगोली रॉड स्थित दूधतलाई फंटे से लगभग 2 किमी दूर रामनगर वासियों को अखबार नियमित समय पर उपलब्ध हो सके। उनके निधन पर पत्रकार साथियो और क्षेत्र वासियो ने गहरा दुःख जताया और श्रधांजलि अर्पित की।

Related Post