Latest News

27 को झूलेलाल मन्दिर पर लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, घर घर जाकर किया जा रहा है सर्वे

Neemuch headlines May 23, 2021, 9:49 pm Technology

नीमच, निप्र। जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एवं नगर समस्या एवं सुझाव वाट्सएप्प ग्रुप के तत्वावधान में 45 वर्ष की आयु से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों के लिए कोरोना से बचाव हेतु निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप (कोविड टीकाकर) 27 मई 2021, गुरुवार को सुबह 9 से 5 बजे तक झूलेलाल मन्दिर, विकास नगर, नीमच पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुवे ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने बताया कि भीड़ व भय से बचाने के लिए ग्रुप सदस्यों द्वारा नगर के 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को प्रेरित कर टीकाकरण के लिए तैयार किया जा रहा है। खण्डेलवाल ने बताया कि इसके लिए तीन ग्रुप बनाकर मोबाईल नम्बरों पर ओर घर घर जाकर सर्वे कर नामों को चिन्हित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत रविवार को स्किम नम्बर 34 का सर्वे किया गया। आज विकास नगर 14/2 विस्तार का सर्वे किया जावेगा। साथ ही असुविधा से बचने के लिए बताया जा रहा है कि झूलेलाल मन्दिर पर कोविड टीकाकरण हेतु आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र साथ लावें। तथा ग्रुप द्वारा सभी सदस्यों को पेरासिटामोल की गोली भी निःशुल्क वितरित की जावेगी। अधिक जानकारी के लिए 9425368545 नम्बर पर सम्पर्क करें।

Related Post