Latest News

जीरन महाविद्यालय के लिए 799.14 लाख रुपए की स्वीकृति का अनुमोदन, आरक्षित जमीन का विधायक ने किया निरीक्षण

विकास सुथार May 23, 2021, 9:16 pm Technology

नीमच। जीरन के शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन की वित संबंधित हाई पावर स्थाई वित्त कमेटी जिसमें प्रमुख सचिव वित्त, अपर आयुक्त उच्च शिक्षा, परियोजना संचालक पीडब्ल्यूडी, अपर आयुक्त गृह निर्माण मंडल शामिल है न द्वारा गत 20 अप्रैल 2021 की बैठक विवरण के आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 में 205 करोड़ रुपए के प्रस्ताव महाविद्यालयों में भवन निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्यो को लेकर जो बजट में प्रावधानित किया गया है, उस को दृष्टिगत रखते हुए 38 नवीन भवनों तथा 34 महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों जिसमें भूमि आवंटित की जा चुकी है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए अपनी अनुशंसा कर दी है। जिसके तहत नीमच विधानसभा के तहसील जीरन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवनों में संचालित किया जा रहे महाविद्यालय के नवीन भवन हेतु 799.14 लाख रुपए की राशि स्वीकृति का अनुमोदन किया गया है। इस हेतु आज विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा भवन हेतु आवंटित की जाने वाली आरक्षित जमीन का किया निरीक्षण किया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि भोपाल उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी हैं की सूची में जीरन के महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए 7 करोड़ 99 लाख रुपए की राशि अनुशंसित कर दी गई है। विधायक परिहार ने बताया कि जीरन को तहसील के दर्जा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया, जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने घोषणा की थी और यंहा पर महाविद्यालय की सौगात दी तथा भूमि का आवंटन विधालय के पास की शासकीय जमीन पर निश्चित हुआ है । जिसका आज निरीक्षण किया गया। परिहार ने कोविड काल के चलते बजट की कम उपलब्धता होने के बावजूद जीरन क्षेत्र को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार माना है। इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री सत्यनारायण गोयल, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, इंचार्ज प्रिंसिपल दीपा कुमावत, स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉ प्रवीण पांचाल, डॉ.एस एल एच एल सैनी, डॉ केशव सोनी नप सीएमओ एल.के सोलंकी पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, मंडल महामंत्री किशन अहिरवार, शुभम शर्मा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, गोपाल पेंटर राजू मुकाती, गुणवंत राजौरा पूनमचंद राजोरा लोकेश पाटोदी दिलीप सुथार, हस्तीमल भरानिया, राजेश लक्षकार हरिओम माली विकास सुथार उपस्थित रहे ।

Related Post