Latest News

गांव काजलीखेड़ा का युवा उदयपुर में कोविड के दौरान मरीजों की कर रहा है सेवा

विनोद सांवला May 23, 2021, 4:48 pm Technology

हरवार। सीमावर्ती राजस्थान प्रतापगढ़ जिले के काजली खेड़ा गांव का युवा गोपाल पिता बाबूलाल गायरी विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संग्राम में कोविड-19 के मरीजों के लिए अपनी सेवाएं लगातार उदयपुर के महाराणा भुपाल हॉस्पिटल में दे रहा है उल्लेख करना अनिवार्य है कि गोपाल ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा व गरीब परिवार में जन्म लेकर अपने दायरे को ऊंचा किया है चिकित्सा सेवा में नर्सिंग का कार्य करते हुए लगातार 14 महीने से अपनी सेवाएं सेवा भाव से दे रहा है गोपाल गायरी के पिता गांव में खेती किसानी का काम करते हैं । उदयपुर में जब भी प्रतापगढ़ क्षेत्र के या अन्य किसी भी प्रदेश के कोई मरीज वहां पहुंचते हैं तो तत्काल उन्हें अपनापन देकर अपनी सेवाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रखता है । गांव कजली खेड़ा के मुकेश पाटीदार ने बताया के गोपाल की सेवा से गांव के लोगों में काफी उत्साह और प्रसन्नता है जब भी गोपाल अपने गांव आएगा कोविड-19 में दी जाने वाली उनकी सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया जाएगा।

Related Post