Latest News

चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने बस्ती में बच्चों को बिस्किट वितरित किए

Neemuch headlines May 22, 2021, 6:43 pm Technology

नीमच। "राइट स्टेप फॉर राइट वे" मिशन के अंतर्गत बाल रिलीफ फाउंडेशन द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में नीमच विकासनगर स्थित झुग्गी झोपड़ी और स्कीम नंबर 36 में बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरित किए। संस्था द्वारा नियमित यहां के बच्चों को खाना, कभी खिचड़ी, कभी दूध कोल्डड्रिंक्स, फल-फ्रूट वितरित किए जा रहे हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों के बीच में छोटी छोटी खुशियां बांटना है, बच्चों की प्यारी मुस्कान इस लॉकडाऊन में कार्य करने की सकारात्मक राह प्रदान करती है इस अवसर पर संस्था सदस्य श्रीमती चंदा सालवी ने बताया कि बस्ती में संस्था द्वारा पूर्व में प्रतिदिन भोजन पैकेट और मास्क का वितरण भी किया जा चुका है। संस्था द्वारा बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए निरंतर सामाजिक गतिविधियां आयोजित करती रहती है संस्था संरक्षक पवन कुमरावत ने बताया कि हम छोटे-छोटे प्रयास करके बच्चों को छोटी छोटी खुशियां बांट सकते हैं और बच्चों के मनोबल को बढ़ा सकते हैं व छोटी-छोटी मुस्कान बच्चों के चेहरे पर ला सकते हैं!इस अवसर पर अध्यक्ष अनूप चौधरी,सदस्य विवेक जैन, पराग पगारिया और श्रीमती पूनम धाकड़ आदि उपस्थित थे!

Related Post