Latest News

सुखानन्द तीर्थ स्थान पर सैकड़ों की संख्या में लोग आकर कर रहे अस्थि विसर्जन नहाने की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने का बड़ा खतरा

Neemuch headlines May 22, 2021, 6:38 pm Technology

जावद। ग्राम पंचायत तुंबा कोरोना महामारी के बचाव मैं हर तरीके से विफल नजर आ रही है। सुखानंद मंदिर, ग्राम कासिया, मोतीपुरा मैं अभी तक थर्मल स्क्रीनिंग हुई है। ना कोई सैंपल लिए गए हैं। यहां सुखानंद मंदिर पर क्रियाकर्म अस्थि विसर्जन करने चित्तौड़गड कनेरा नीमच जावद तारापुर निंबाहेड़ा आलोरी गरवाड़ा रतनगढ़ आदि कई जगहों से लोग यहां पर आते हैं और बेखौफ होकर टंकियों पर नहाते हैं। एक और जहां कोरोना महामारी पूरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है। वही अस्थि विसर्जन करने के बाद सही तरीके से नहाने की कोई व्यवस्था यहां पर उपलब्ध नहीं है। एक ही जगह पर सैकड़ों लोग आकर नहा भी रहे हैं और अस्थि विसर्जन का कार्य भी कर रहे हैं ऐसे में कोरोना महामारी से बचाव किस प्रकार हो पायेगा। ग्राम पंचायत भी इस ओर कोई कठोर कदम उठाने को तैयार नहीं है। न तो अस्थि विसर्जन करने वालों की नहाने की व्यवस्था है। साथ ही मोतीपुरा ग्राम के लोगों के प्रति भी उदासीनता का रवैया सामने आ रहा है। आज दिनांक 22 मई तक ना कोई थर्मल स्क्रीन हुई है ना कोई सैंपलिंग हुई है। अगर इस और कठोर कदम नहीं उठाया गया तो हो सकता है कोरोना कि आने वाली तीसरी लहर में इसके भयंकर परिणाम देखने को सामने आ सकते हैं। शासन को इस और ध्यान देते हुए जावद तहसील की राजस्थान की सीमा से लगी हुई छोटी छोटी बस्तियों के गांव में सैंपलिंग का कार्य करवाते हुए पवित्र सुखानंद तीर्थ पर नहाने और अस्थि विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था करनी चाहिए।

Related Post