Latest News

बैंकों मे किसानों की फसल ऋण की साख-सीमा बढ़ाई जावे- उमराव गुर्जर

Neemuch headlines May 21, 2021, 8:26 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि किसानों की फसल ऋण साख सीमा में शीघ्र वृद्धि कर किसानों को राहत प्रदान की जावे! गुर्जर ने कहा कि पहले खेती की हकाई, जुताई,बुआई सहित अन्य कृषि के कार्य बेलों के माध्यम से होते थे! इंदिरा गांधी जी के अथक प्रयासों से बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने के साथ ही कृषि सुधार की योजनाओं सहित हरित क्रांति जैसे क्रांतिकारी कार्यक्रमों के बाद फसलों की पैदावार बढ़ने के साथ किसानों का रुझान कृषि यंत्रीकरण की ओर आया! गुर्जर ने कहा कि पहले मशीनीकरण नही होने से खेती की लागत राशि कम होने के साथ ही डीजल आदि के लागत खर्चे भी बहुत कम होते थे! गुर्जर ने कहा कि वर्तमान समय मे 80 फीसदी किसान ट्रैक्टरों से माध्यम से ही कृषि कार्य कर रहे हैं! डीज़ल, खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं, मजदूरी सहित अन्य लागत बहुत अधिक होने के कारण किसानों को लागत राशि भी मिलना बहुत मुश्किल हो रही हैं! गुर्जर ने कहा कि किसानों के लिए बैंकों में फसली ऋण की साख सीमा बढ़ती महंगाई के हिसाब से बहुत कम है ऐसे परिस्थितियों में किसानों की फसल ऋण सीमा को बढ़ाये जाना समय की आवश्यकता है!.

आज किसान की आर्थिक हालत गंभीर होती जा रही हैं दूसरी तरफ अन्य व्यवसाय वाले लोगों के लिए ऋण की साख सीमा में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही हैं ! गुर्जर ने कहा कि किसान अपने खुद के लिए ही अनाज का उत्पादन नही करता है वह राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हुए देश के लिए खाद्यान उत्पादन कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान भी देता है! गुर्जर ने कहा कि आरबीआई के निर्देशानुसार और बढ़ती महंगाई के हिसाब से किसानों को कृषि क्षेत्र के लिए मिलने वाले ऋण सहकारी समितियों एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों से मिलने वाले ऋण की साख सीमा में वर्तमान ऋण सीमा से चार गुना बढ़ोतरी कर किसानों को फसली कर्ज मुहैया कराया जावे! ताकि किसान वर्तमान परिस्थितियों से बाहर निकलकर कृषि क्षेत्र में देश के लिए उल्लेखनीय कार्य कर सकें!

Related Post