Latest News

ग्राम खोर में कचरा वाहन की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण मिले मंत्री सकलेचा से

संजय पंड्या May 20, 2021, 7:57 pm Technology

खोर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिए जाने वाले कचरा वाहन को लेकर ग्राम पंचायत खोर के नागरिकों ने जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से सौजन्य भेंट कर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खोर में स्वच्छता बनी रहे और नागरिकों को बीमारियां होने से बचाया जा सके इस हेतु एक लिखित आवेदन भी दिया गया वहीं मंत्री सकलेचा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को बताया कि ग्राम खोर के नागरिकों से मेरा पारावरिक सम्बन्ध है और मै सदैव सेवा के लिए तत्पर हूं । वहीं ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन को स्वीकार कर जल्द से जल्द ग्राम पंचायत में स्वच्छता हेतु कचरा वाहन देने का आश्वाशन दिया और कोरोना महामारी को लेकर ग्राम पंचायत खोर के बारे में समचार भी जाने । ग्राम खोर से कोरोना काल के चलते ग्रामीण जनो में वरिष्ठ नागरिक नवल सिंह चंद्रवाद, जगदीश सुथार, आशाराम मालवीय, अशोक गुर्जर, संजय पाण्डया ओर जगदीश नाथ योगी इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित थे । ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर मांग की है कि जल्द से जल्द ग्राम में सुविधा हेतु कचरा वाहन प्रदान करें ।

Related Post