Latest News

रतनगढ मे 18 प्लस युवाओं को वेक्सीनेशन शुरु होने पर भी रतनगढ क्षेत्र के युवा वेक्सीनेशन से वंचित, वैक्सीनेशन के लिए स्लाट बुकिंग में आ रही परेशानी

निर्मल मूंदड़ा May 20, 2021, 11:46 am Technology

19 एवं 20 को लगने वाली वैक्सीन स्लाट खुलते ही कैसे हो गई बुक, पिन कोड से बुक होने पर केवल क्षेत्र के युवाओं को ही मिलना चाहिए था वैक्सीनेशन का मौका

रतनगढ। क्षेत्र के 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए इम्युनिटी पॉवर बढाने वाली को-वेक्सीन का बहुत लम्बे समय से बेसब्री से इंतजार था।जैसे ही दिनांक 19 एवं 20 मई को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ में भी 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन केंद्र शुरु होने की जानकारी मीली। तो क्षेत्र के युवाओ में खुशी की लहर दौड़ गई।कि अब उन्हें वैक्सीनेशन के लिए नीमच, जावद या कही अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।

लेकिन उनकी खुशी उस समय काफूर हो गई जब दिनांक 19 एवं 20 मई को

रतनगढ़ वैक्सीनेशन सेंटर पर लगने वाले 150+150 =300 टिके स्लॉट खुलते ही बुक हो गए।वैक्सीनेशन केंद्र पर जिला मुख्यालय नीमच सहित जावद,मनासा, कुकडेश्वर, जीरन, रामपुरा, सरवानिया महाराज जैसे छोटे-बड़े नगरों के युवक युवतियां रतनगढ़ में वैक्सीनेशन के लिए आ गए कोविड वैक्सीनेशन के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों एवं जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन के 1 दिन पहले स्लाट बुकिंग होगा एवं दोपहर 3:00 बजे तक अगर टीकाकरण केंद्र पर स्लाट बुकिंग करने वाले कुछ लोगों की अनुपस्थिति रहती है तो दोपहर बाद के बचे हुए डोज के लिए वैक्सीनेशन होने वाले प्रति दिवस 4:00 बजे पुनःस्लाट बनाया जाएगा। जिसमें जो भी लोग स्लॉट बुकिंग कर लेंगे वह उसी दिन सायं 5:00 बजे तक टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकेंगे। रतनगढ मे पहले दिन दिनांक 19 मई बुधवार को कुल आई 150 वेक्सीन मे से कुल 120 लोग ही वेक्सीन लगाने आए। वेक्सीन के बचे हुए 30 डोज के लिए फिर से स्लाट बनाना चाहिए था लेकिन नही बनाया गया। जबकि कोविन साइट पर वैक्सीनेशन बुक करने के लिए रतनगढ़ का पिन कोड नंबर 458226 डालना आवश्यक है तो फिर इसमें क्षेत्र के लोगों को ही टीकाकरण की प्राथमिकता होनी चाहिए थी लेकिन रतनगढ़ क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर खुलने के बाद भी क्षेत्र के 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के युवाओं को वेक्सीन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

कोविन साइट खोलने पर सारी वेक्सीन को बुक बताया जा रहा है। रतनगढ़ की युवाओं के लिए यह कहावत पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है कि घर का पूत कुंवारा डोले,लागे पाड़ोसी ने फेरा। इस भीषण महामारी मे रतनगढ क्षेत्र के युवाओं को वेक्सीन नही लग पाने को लेकर युवाओं में प्रशासनिक अमले के प्रति भारी नाराजगी दिखाई दे रही है।वर्तमान में कोरोना महामारी ने युवा वर्ग पर ही सबसे अधिक प्रभाव डाला है जिससे अनेक युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसे में रतनगढ क्षेत्र का युवा वर्ग अब अपनी जान की सलामती के लिए वेक्सीन के अभाव में प्रशासन की तरफ टकटकी लगाए बैठा है।

Related Post