नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि पत्रकार युगल किशोर की माताजी और जगदीश चन्द्र जी इंदौरा (पटवारी) की धर्मपत्नी श्रीमती मांगीबाई का स्वर्गवास (कोरोना से नही) दिनांक 18 मई मंगलवार को हो गया था। जिनका चलित उठावना दिनांक 20 मई को दोप. 12 बजे से उनके निज निवास इंद्रा नगर L-89 पर रखा गया हैं।
शोकाकुल:-
जगदीश चन्द्र (पटवारी), युगल किशोर इंदौरा एवं समस्त इंदौरा परिवार ( बूढ़ा वाले) नीमच
9826352895 9575503155 9826652895
फर्म:-
भावना इंटरप्राइजेस