निम्बाहेड़ा। पुलिस दीपक भार्गव द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व बृताधिकारी सुभाष चंद्र वृत निम्बाह्रैडा के सुपरविजन में फूलचंद टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता द्वारा दिनांक 19.05.2021 को टाई का खेडा उर्फ भुज्याखेडी चौराया सरहद टाई का खेडा उर्फ भुज्याखेडी पर दौरान नाकाबंदी टाई का खेड़ा उर्फ भुज्याखेड़ी की तरफ से एक ट्रैक्टर नम्बर RJ 09 R1515 मय ट्राली के आया। जिसको रोकने हेतु मन फूलचंद पुनि, थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता के द्वारा रोकने का ईशारा किया तो ट्रेक्टर चालक नाकबंदी पोईट से पहले ही ट्रैक्टर को चालू हालात मे छोड़कर भाग गया। ट्रेक्टर मय ट्राली में बैठा व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रकाश पिता मिठठुलाल जाति धाकड उम्र 28 साल निवासी टाई का खेडा उर्फ भुज्या खेडी थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) होना बताया। तथा प्रकाश ने भागे हुये व्यक्ति का नाम उदयलाल पिता धनराज जाति धाकड निवासी टाई का खेड़ा उर्फ भुज्या खेड़ी थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज) होना बताया। जिस पर ट्रेक्टर नय ट्राली की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो अवैध अफीम डोडा चुरा प्लास्टिक के 25 कट्टे मिले जिनको कब्जे पुलिस लिया जाकर तोल किया तो कुल वजन 428 किलो 900 ग्राम हुआ। ट्रेक्टर मय ट्राली को जप्त किया जाकर अभियुक्त प्रकाश धाकड को गिरफ्तार किया। और प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त से जप्त शुदा अवैध अफीम डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।