Latest News

चाइल्ड रिलीफ फाउंडेशन की टीम ने झुग्गी बस्ती में विटामिन युक्त दूध वितरित किया

Neemuch headlines May 19, 2021, 7:16 pm Technology

नीमच। सामाजिक संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन और म.प्र.जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स की टोली द्वारा नीमच महावीर बस्ती और स्कीम नंबर 36 बी बस्ती में दूध और बिस्किट्स वितरित किए गए, चाइल्ड रिलीफ के सदस्य भुवन्यू अग्रवाल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पिता प्रकाश अग्रवाल और माता डॉ.मनीषा अग्रवाल की प्रेरणा से झुग्गी बस्तियों में पचास दूध की थैली और पचास पैकेट बिस्किट्स जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं को वितरित किए, संस्था जन सहयोग के माध्यम से झुग्गी झोपड़ियों में सेवा पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, संस्था सदस्य गौरव सिंहल ने बताया की विटामिन युक्त दूध बच्चों में कुपोषण खत्म करने का कारगर तरीका है साथ ही इससे बच्चे की दैनिक विटामिन की जरूरतो की पूर्ति होती हैं इस अवसर पर संस्था संरक्षक पवन कुमरावत, अध्यक्ष अनूप चौधरी,सदस्य प्रतीक जैन, गर्वित अग्रवाल और प्रो.संदीप सोनगरा आदि उपस्थित थे।

Related Post