Latest News

कोरोना बीमारी से निपटने के लिए ग्राम पिपलिया रावजी में हवन आहुति के साथ ग्रामीण घुमे गली मोहल्ले तक

हेमेन्द्र नागदा May 19, 2021, 10:15 am Technology

मनासा। वैश्विक महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण स्तर पर सभी ग्रामीण जन अपने-अपने जतन कर रहे हैं। इस दौरान मनासा तहसील के ग्राम पिपलिया रावजी में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर ग्रामीण जनों ने एकत्रित होकर शांति सुख समृद्धि के साथ निरोगी काया से जीवन यापन के लिए कामना हेतु हवन पूजन किया गया गया। ओर साथ ही यज्ञ से प्रज्ज्वलित ज्वाला मा को ज्योत को पूरे गाँव में हर गली मोहल्ले में गुमाया गया ताकि वर्तमान में चल रही माहमारी का अंत हो और गांववासी इस महामारी से निजात पाकर पुनः अपना जीवन खुलकर जी सके।

सर्वप्रथम श्री संकट मोचन मंदिर पर पूरे गाँव के बड़े बुजुर्ग व वरिष्ठ ग्रामीणजन सहित महिलाओ व बच्चों ने सच्चे मन से घी व दीप अगरबती से आहुति दी। विधि-विधान से भगवान की पूजा अर्चना करने के पश्चात गांव की हर एक गली मोहल्ले में धूप ध्यान से निकला धुँआ भी घुमाया गया।

Related Post