Latest News

पड़दा ग्राम में संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न .

शंकरलाल धनगर May 18, 2021, 5:49 pm Technology

पड़दा। कोरोना महामारी के रोकथाम के संबध में ग्राम संकट प्रबंधक समिति की बैठक ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रथम बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता दयाराम वगावत द्वारा की गई। नीमच हेडलाइंस को प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्न बिंदुओं पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम सभी को को माक्स लगाना अनिवार्य है बिना माक्स के पाए जाने पर 200 रुपए पर जुर्माना लगाया जाएगा। समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया की जो परिवार राशन की पात्रता रखता है ऐसे परिवार अतिशीघ्र संपर्क कर तीन माह के राशन के लिए अस्थाई रूप से पात्रता पर्ची जारी कर राशन दिलाया जावे। साथ ही सभी सदस्य अपने क्षेत्र में सर्वे कर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाएंगे। साथ ही प्राप्त राशन के लिए प्राप्त 10 आवेदन! समिति की अनुशंसा पर सभी स्वीकृत किए गए।

Related Post