Latest News

मनासा पुलिस ने चोरी के आरोपीं को 2 दिन में किया गिरफ्तार, 46 हजार 500 रूपये की मश्रुका भी जप्त

Neemuch Headkines May 18, 2021, 2:48 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एसएस कनेश व एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी एवं उनकी टीम द्वारा कंजार्डा झोपडीया से चोरी गये मश्रुका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की!

दिनांक 15.05.21 को फरियादी वैभव पिता जिनेन्द्र भंडारी नि० ग्राम झोपडीया कंजार्डा ने रिपोर्ट किया की उसकी माल गोदाम मे रखी 17 कटटे लहसून व 3 कटटे मक्का व एक टयुबवेल की मोटर चोरी हो गये है। रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध कं 170 / 15.05.2021 का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना चोकी प्रभारी कार्यवाहक सउनि0 दुर्गाशंकर तिवारी द्वारा की गयी जिनके द्वारा अपनी टीम के साथ अपनी व्यावसायिक दक्षता का उपयोग कर दिनांक 17.05.2021 को आरोपी पन्नालाल पिता शोभाराम सुतार उम्र 40 साल नि० कंजार्डा को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपन मेमो में घटना को अंजाम देना तथा प्रकरण मे गया मनुका अपने आधिपत्य में असके बाड़े में रखना बताया सबब आरोपी से घटना में गया कुल मश्रुका किमती 46 हजार 500 रू का जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी व चौकी प्रभारी कंजार्डा कार्यवाहक सउनि. दुर्गाशंकर तिवारी व उनकी टीम प्रआर आनंद निशाद कार्य प्रआर नवीन तिवारी, आर नविन हाडा, आर. अशोक चंद्रावत का विशेष योगदान रहा।

Related Post