Latest News

चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ी में पौष्टिक खिचड़ी का वितरण किया !

Neemuch headlines May 15, 2021, 5:26 pm Technology

नीमच। प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन और म.प्र.जन अभियान परिषद ने "कोरोना हारेगा नीमच जीतेगा"अभियान के अंतर्गत जवाहर नगर गोद बस्ती,स्कीम नंबर 36 झुग्गी झोपड़ी वासियों को पौष्टिक खिचड़ी का वितरण किया गया, यह खिचड़ी छोटे बच्चों के लिए बहुत पौष्टिक आहार है, खिचड़ी चावल, छिलके वाली मूंग दाल, लौकी, अनारदाने, घी से बनी नमकीन खिचड़ी है बस्ती के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को खिलाई गई और उनके परिवार जनों को भी वितरित की गई,साथ बस्ती वासियों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया और मास्क के उपयोग के बारे में बताया गया!

 संस्था के अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी ने बताया कि चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन तीन वर्षों से बाल कल्याण के लिए कार्य कर रही है संस्था का मुख्य उद्देश्य छोटी-छोटी खुशियों मिशन है,बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना है बच्चों की देखभाल,सुरक्षा,एवं उनके अधिकारों के लिए कार्य कर रही है इस अवसर पर संस्था संरक्षक पवन कुमरावत,संस्था अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी, वालेंटियर नवनीत अरोंदेकर, प्रतीक जैन, विवेक जैन, श्रीमती पूनम धाकड़, श्रीमती श्वेता ओझा, श्रीमती चंदा सालवी और नशा मुक्ति केंद्र के मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी आदि उपस्थित थे!

Related Post