Latest News

कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित युवाओ को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तुरन्त लगवाना चाहिए वेक्सीन

Neemuch headlines May 15, 2021, 2:46 pm Technology

नीमच। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैली कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना अत्यंत आवश्यक है। इसको लगवाने से व्यक्ति के शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। युवाओं को पहल कर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करना चाहिए और साथ ही आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए यह बात खबर नेशनल न्यूज़ के पत्रकार दिलीप भारद्वाज ने कही। वे शनिवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पैतृक गांव केसुन्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण करवाने सपरिवार गए थे। भारद्वाज ने कहा कि टीकाकरण के बाद वे उन्हें पहले से ज्यादा शारीरिक ऊर्जा व उत्साह का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन ज़रूर लगवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मानकों के साथ कोरोना वैक्सीन का डोज़ दिया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम में क्षेत्र के 18 साल से अधिक उम्र के कई नागरिकों ने अपार उत्साह व उमंग के साथ बारी-बारी से टिका लगवाया।

केसुंदा स्वास्थ केंद्र डॉ राहुल मीणा की टीम सुबह शाम तक अपनी सेवा देय रही है। टीकाकरण के इस पुनीत कार्य के लिए भारद्वाज ने डॉक्टर मीणा और उनके सहयोगी स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया जो वैश्विक महामारी में दिन रात आमजन की सेवा के लिए लगे हैं।

Related Post