Latest News

शिक्षकों के टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ लगातार प्रयासरत, शीघ्र मिलेंगे परिणाम

Neemuch headlines May 15, 2021, 2:30 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के टीकाकरण के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं संभागीय अध्यक्ष विनोद पुनी ने कठोर शब्दों में कहा है कि शिक्षकों के साथ होने वाले सौतेले व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा। जब सभी विभागों के कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा रहा था, तो शिक्षकों को टीकाकरण क्यों नहीं किया गया। ये विभाग की बहुत बड़ी चूक है। वैक्सीनेशन के बिना शिक्षकों की ड्यूटी लगाना वाजिब नहीं है शिक्षक जो कि भविष्य निर्माता है खुद उसका भविष्य सुरक्षित नहीं है। वर्तमान समय में कितने ही शिक्षक बिना वैक्सिंन के कोरोना महामारी में काल का ग्रास बन चुके है। आज उनके बच्चो के भविष्य का क्या....?उनके जीवन का क्या..?

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्राथमिकता से उद्देश्य है की सभी शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाए, जिसके लिए ब्लॉक स्तर से लेकर प्रांतीय स्तर तक सभी जगह ज्ञापन दिए जा चुके हैं और संगठन के पदाधिकारी लगातार इसके लिए प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में एक दिन पूर्व ही जिला अध्यक्ष विजय तिवारी एवं जिला कार्यकारिणी नीमच द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र दिया गया। जिसमे शिक्षकों के टीकाकरण के लिए मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल उक्त मांग की नोट शीट बनाकर कलेक्टर की ओर प्रेषित कर दी है। जिसके परिणाम शीघ्र आने की पूरी उम्मीद हैं अतिशीघ्र सभी शिक्षकों को टीकाकरण हो सकता है।

Related Post