Latest News

किल कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बावड़ा में घर-घर हो रही थर्मल स्क्रीनिंग

मंगल गोस्वामी May 15, 2021, 2:23 pm Technology

मनासा। प्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान के तहत गाँवो में घर घर, जाकर हर एक आम व्यक्ति के स्वास्थ की जांच की जा रही है। वही प्रदेश भर मे इस अभियान मे थर्मल स्केनिग, आक्सीजन, लेवल आदि की जानकारी ली जा रही है। सरकार की मंशा अनुरुप मनासा मुख्यालय के ग्राम पंचायत बावडा की जनता का किल कोरोना अभियान के तहत, थर्मल, स्कैनिंग, आक्सीजन, लेवल मीटर से घर-घर जाकर जांच की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ विभाग से आशा कार्यकर्ता, विणा देवी व्यास, आशा कार्यकर्ता माया पाटीदार, सहायिका गुड्डी बाई खाती, पंचायत सचिव राजेश पुरोहित, सह सचिव राजू पाटीदार, ने गाव मे किल कोरोना अभियान के अंतर्गत जांच की।

Related Post