Latest News

आचार्य ब्राम्हण समाज महिला पदाधिकारियो ने परशुराम जन्मोत्सव सादगी से गौशाला मे मनाया

Neemuch headlines May 15, 2021, 2:21 pm Technology

नीमच। अक्षय तृतीया और परशुराम जन्मोत्सव कोराना प्रोटोकाल का पालन करते हुए श्री सांवरिया महाविर गौ रक्षा केन्द्र मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गाय की पुजा कर और गायो को हरी घास, सुखला, आटा खिलाकर मनाया गया। आचार्य ब्राम्हण समाज की पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा और सर्व ब्राम्हण समाज परशुराम सेना की प्रदेश अध्यक्षा स्नेहलता विजय शर्मा ने गौशाला जाकर गायो को हरी घास खिलाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए परशुराम जन्मोत्सव मनाया। साथ ही यह संदेश दिया कि गौ रक्षा और पर्यावरण की रक्षा करना ही मानव जीवन की सार्थकता है। सर्व ब्राम्हम्ण समाज के आराध्य परशुरामजी वीर, पराक्रमी और न्याय प्रिय देव है, जो आज भी जीवीत है और तपस्या मे लिन है। सनातन् धर्म की मान्यता अनुसार गौ को माता का दर्जा दिया हुआ है और ब्राम्हण नैत्रीयो ने द्विप प्रज्वलित कर गौ माता की पुजा और परिक्रमा करके प्रार्थना की देश की स्थिती पुनः सामान्य हो देशवासी पुनः खुशहाल जिंदगी जिये और सभी को मानव धर्म देश हित मे निभाना है।

Related Post