Latest News

कोविड केयर सेंटर मनासा को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले महेश पाटीदार नि बरथ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

Neemuch headlines May 14, 2021, 7:58 pm Technology

मनासा। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कोरोना पेशेंट के उपचार हेतु अल्हेड नाका मनासा पर कोविड केयर सेंटर संचालित है। जहां पर शासकीय अधिकारी कर्मचारी व समाज सेवी दिन रात अथक मेहनत कर कोरोना पेशेंट का उपचार कर रहे है। दिनांक 10.05.21 को महेश पाटीदार पिता पिता उदय राम पाटीदार उम्र 35 वर्ष नि बरथून द्वारा कोविड केयर सेंटर पर बहुत ही आपत्तीजनक पोस्ट फेसबुक पर किया । जिसको लेकर के कोविड केयर सेंटर मनासा पर काम कर रहे अधिकारी, कर्मचारी व समाज सेवियो की भावनाये आहत हुई व उनका मनोबल गिरने से महेश पाटीदार नि बऱथून के विरुद्ध नितिन पिता अशोक श्रीमाल निवासी पडदा द्वारा थाना मनासा पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी । वर्तमान मे कलेक्टर नीमच द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक पोस्ट जो कि किसी व्यक्ति की भावनाये आहत करे पोस्ट करने पर धारा 144 प्रतिबंधित की गई है। नितिन श्रीमाल की रिपोर्ट पर महेश पाटीदार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 169/21 धारा 188 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। नीमच पुलिस का सभी से अनुरोध है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करे, ना लाईक कमेंट करे और न ही शेयर करे । यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तीनकक पोस्ट करेगा या लाईक कमेंट या शेयर करेगें उन पर आगे भी पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Related Post