Latest News

चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन पीड़ित मानवता की सेवा में आया आगे, गरीब परिवारो में की राशन सामग्री वितरित

Neemuch headlines May 14, 2021, 3:09 pm Technology

नीमच। चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन जन सहयोग के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा कर रही है, इसी कड़ी में प्रोफेसर बी के दानगढ़, रसायन शास्त्र प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय नीमच एवं श्रीमती चंद्रकांता दानगढ़ की सुपुत्री कुमारी प्रकृति दानगढ़ ने हाल ही में इंपीरियल कॉलेज लंदन मैं कंप्यूटेशनल बायोलॉजी मैं पीएचडी ज्वाइन किया है। प्रथम स्टाइपेंड प्राप्ति के अवसर पर माता-पिता की प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पाच हजार रुपए का राशन गरीबों को वितरण हेतु चाइल्ड रिलीफ मिशन को दिया गया। नीमच में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए शासन द्वारा जिले में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है, संस्था संरक्षक पवन कुमरावत एवम अध्य्क्ष अनूप चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर, परेशान पीड़ित मानव सेवा के उद्देश्य से संस्था द्वारा राशन सामग्री का वितरण महावीर बस्ती, शासकीय विद्यालय क्रमांक -2 झुग्गी बस्ती के 40 परिवारों को किया गया तथा वर्तमान में भी उक्त सेवा निरंतर जारी है राशन सामग्री में प्रत्येक परिवार को आटा, दाल, चायपत्ती, आलू, प्याज आदि वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक पवन कुमरावत,अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी, सदस्य नवनीत अरोन्देकर, विवेक जैन, प्रतीक जैन, श्रीमती पूनम धाकड़ और श्रीमती चंदा सालवी एवं सेवा भारती के सचिन पोरवाल आदि उपस्थित थे।

Related Post