Latest News

नर्सिंग स्टॉफ को सुबह व शाम भोजन वितरण कर रहा है व्यापारी संघ

Neemuch headlines May 13, 2021, 8:13 pm Technology

220 पैकेट्स भोजन प्रतिदिन पहुंच रहा, पांच-पांच किलो की पैकिंग में 100 क्विंटल आटा भी देगा व्यापारी संघ नीमच निप्र। मंडी व्यापारी संघ नीमच द्वारा लगातार विगत 12 दिनों से जिला चिकित्सालय नीमच, ट्रामा सेंटर नीमच में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं मेडिकल सेवाओं से जुड़े अन्य सभी लोंगो को प्रतिदिन सुबह व शाम लगभग 220 पैकेट्स भोजन निःशुल्क उपलब्ध करवाने की सेवा दे रहा है। बीते माह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समाजसेवियों एवं नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक में नर्सिंग स्टॉफ के भोजन की पेशकश रखी थी जिसे सहजता से व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज एवं राजेन्द्र खण्डेलवाल ने स्वीकार कर सहमति प्रदान की थी। इतना ही नहीं व्यापारी संघ 5-5 किलो के सौ पैकेट्स यानी 100 क्विंटल आटा भी प्रशासन को उपलब्ध करवाएगा जो जरूरतमन्दों को उपलब्ध करवाया जावेगा। उक्त बैठक में आईएएस हिमांशु जैन, सन्तोष चौपड़ा, विवेक खण्डेलवाल 'सोनू', डॉ दीपक सिंहल, कमल ऐरन, अजय सिंहल, अनीस नागोरी, राकेश सोन, समदानी, शरद जैन, संजीव मिश्रा आदि भी मौजूद थे।

Related Post