Latest News

चमड़ीया परिवार ने मानव सेवार्थ प्रदान किये 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Neemuch headlines May 13, 2021, 7:47 pm Technology

नीमच। कोविड महामारी के दौरान जहां पीड़ित ओक्सिजन लेबल कम होने की समस्या से गुजर रहे हैं वहीं आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सीमित मात्रा में ही हो पा रही है। इससे बीमार एवं परिजन खासे परेशान नज़र आ रहे है। इस भयावह दौर में अगर कोई इस समस्या से निजात दिलाने की राह में आगे कदम बढ़ाता है तो इससे बढ़ी मानवसेवा और कोई नहीं। मरीजों की इसी परेशानी को समझते हुए नीमच में विगत कई वर्षों से चिकित्सा के माध्यम से योगदान देने वाले डॉक्टर एल.एन. चमड़ीया, डॉ मनीष चमड़िया एवं डॉ मितुल चमड़ीया परिवार द्वारा 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधीश मयंक अग्रवाल को भेंट किये। कलेक्टर अग्रवाल ने चमड़ीया परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इन मशीनों से किसी गम्भीर मरीज की जान बचाने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. एल. एन. चमड़ीया, डॉ. मितुल चमड़ीया, समाजसेवी राकेश नागलिया, नीमच वन्दना सम्पादक वरुण खंडेलवाल, लव नागलिया आदि मौजूद थे।

Related Post