नीमच। आज कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाही करते हुए जीवनरक्षक रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एक डॉक्टर एक मेल नर्स और एक और व्यक्ति को सीहोर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी सीहोर जिले के आष्टा तहसील के डॉक्टर संदीप माहेश्वरी और मेल नर्स शैलेन्द्र पटेल मिलकर करने में लगे हुए थे जिनका एक और साथी जोकि जावर तहसील का किसान सुनील पाटीदार भी इनके साथ शामिल था। जाँच अधिकारी सुमित मिश्रा ने बताया की रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में हमने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है इस मामले में आईपीसी की धरा 420,के साथ ही आपदा प्रबंधन की धरा 53 ,57 व् महामारी अधिनियम धरा 3 के साथ ही आवश्यक वास्तु अधिनियम की धरा 3,7 के साथ ही ड्रग्स एक्ट की धरा 5/3 के तहत मां दर्ज कर जाँच की जा रही है।