Latest News

24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधों की सेवा में लगे पर्यावरण मित्रगण

Neemuch headlines May 12, 2021, 7:47 pm Technology

नीमच। वर्तमान में पिछले 1 वर्ष से भी अधिक समय से पूरे विश्व में फैले कोरोना संक्रमण वायरस से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन किल्लत से त्राहिमाम मचा हुआ है। ऐसे विकट दौर में हमें शुद्ध ऑक्सीजन देने वाले पौधों के महतो और उनके परोपकारी गुणों को नहीं भूलना होगा। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सचिव किशोर बागड़ी द्वारा बताया कि संकल्प संस्था से जुड़े पर्यावरण मित्र 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पीपल के पौधे की घटती संख्या को बढ़ाने हेतु रोजाना उनकी सेवा करने की मुहीम निरंतर चला रहे हैं। संस्था के माध्यम से सैकड़ों छायादार फलदार वर्षो तक जीवित रहकर हमें शुद्ध ऑक्सीजन देने वाले बरगद नीम पीपल इमली महुआ आदि के पौधों को लगाकर उनकी नियमित सेवा करने हेतु समय दान और श्रमदान कर रहे हैं। संस्था के बैनर तले कई समाजसेवियों के माध्यम से और दानदाता और संस्था के सदस्यों की और से अपने जन्मदिवस का अवसर हो या शादी की सालगिरह हो अथवा अपने पित्र पुरुषों की स्मृति पौधों के रूप में बनाए रखने हेतु उनकी स्मृति में पौधारोपण करवा कर उन पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी लेने कीअनूठी पहल चला रहे हैं । बुधवार 12 मई 2021 को संस्था के अध्यक्ष जगदीश शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर 2 वर्ष उनके द्वारा रोपित पीपल के पौधे की सेवा करते हुए संस्था के साथियों ने जन्मदिन की खुशियां जाहिर की । संस्था द्वारा भीषण गर्मी में नगरपालिका की पाइपलाइन बंद हो जाने से टैंकरों के माध्यम से नियमित पानी पिलाकर पौधों को बचाया जा रहा है । लॉक डाउन की स्थिति में भी पौधों की नियमित सेवा संस्था के सदस्यों द्वारा जारी है

उसी कड़ी में बुधवार 12 मई 2021 को संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल जगदीश शर्मा, किशोर बागड़ी, राजकुमार सिन्हा दीपक ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के सुनील प्रजापति घनश्याम आदि साथियों ने पौधों को पानी पिलाने हेतु श्रमदान में अपनी अपनी सहभागिता निभाई।

Related Post