Latest News

महिला बाल विकास और आंगनवाड़ी कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर की जा रही है स्क्रीनिंग और उपचार

Neemuch headlines May 12, 2021, 6:25 pm Technology

नीमच। जिले में 7 मई से कील कोरोना अभियान-3 संचालित है जिसके तहत शहरी क्षेत्रौ में कोविड नियंत्रण और आमजन को कोराना से बचाव व उपचार के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहयिका द्वारा घर घर जाकर फ्रंटलाइन सर्वे कर रहे हैं,आज वार्ड क्रमांक 3 चौधरी मोहल्ला, जोशी मोहल्ला,गली नंबर 3 में थर्मल और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई! जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण होने पर उनकी लाइन लिस्ट करके जानकारी रखी जा रही है पर्यवेक्षण दल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिसिन किट प्रदाय की जा रही हैं जीने सांस लेने में तकलीफ या लंबे समय से बुखार हैं तो नजदीकी को कोविड केयर पर पर भेजा जा रहा है कार्य योजना अनुसार स्क्रीनिंग कार्य और सामान्य लक्षण वालों का उपचार जारी है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा चौहान, दीपिका सोलंकी, कुसुम सांखला सहायिका हेमलता राठौर, म.प्र.जन अभियान परिषद के अनूप सिंह चौधरी उपस्थित थे!

Related Post