Latest News

कौन संभालेगा गुरूवार ओर रविवार की छुट मे आने वाली भीड़ को

प्रदीप जैन May 12, 2021, 3:25 pm Technology

एक सप्ताह के पूर्ण लाॅक डाउन के बाद मिली छुट मे भीड़ उमड़ना स्वाभाविक है

सिंगोली। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने विगत एक माह से कोरोना कर्फ्यू ओर 5 मई से तो पूर्ण लाॅक डाउन लगा रखा है। जिसके चलते किराना की दुकाने ओर आटा चक्की सहित पुरा बाजार बंद है। एक सप्ताह के पूर्ण लाॅक डाउन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण कुछ हद तक कम भी हुआ है। यह प्रशासन के सख्त कदम उठाने का ही परिणाम है। वही इधर जीवन उपयोगी आवश्यक सामान नही मिलने के कारण अधिकांश लोगों के सामने परेशानी खड़ी होना भी स्वाभाविक है। खास कर किराना सामान तथा आटा चक्की बंद रहने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बात का अहसास जब जनप्रतिनिधियों ओर जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी हुआ तो इस पर उन्होंने तत्काल बैठक करके सप्ताह में दो दिन गुरूवार एवं रविवार को किराणा व्यापारीयो को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होम डिलीवरी की छुट तथा आटा चक्की को भी 11 से 5 बजे तक की छुट देने का आदेश जारी किया है। जनता की परेशानी को देखते हुए यह निहायत जरूरी था। हम यह भी अच्छे से जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू के अनुसार छुट आवश्यक है उसी अनुसार छुट के दौरान उमड़ने वाली भीड़ पर कंट्रोल भी आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई इस छुट मे बेहताशा भीड़ बाजार में उमड़ना तय है ऐसी दशा में उसका क्या होगा। यहाँ यह सवाल जिला प्रशासन से पुछना लाजमी हे कि छुट के दौरान बाजार में आने वाली भीड़ को सामाजिक दुरी का पालन कोन करवायेगा? कोन दुकानदार ओर ग्राहक पर निगाह रखेगा की कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा है या नही हो रहा है। ओर यदी कोरोना गाइड लाइन का पालन नही होता है ओर जिले में पुनः संक्रमण की गति बढ़ती है तो क्या होगा इन सब संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को सचेत करने का दायित्व निभाते हुए आगाह किया है। जिले को यदी हम सब मिल कर संक्रमण से मुक्त करने का लक्ष्य रखते हैं तो प्रशासन के साथ साथ दुकानदार ओर ग्राहक सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन सख्ती से करना चाहिए।

अन्यथा जिला प्रशासन की सब मेहनत का गुड़ गोबर होना तय है।

Related Post