Latest News

भाजपा नेता राजेश माहेश्वरी कर रहा था oxyflow meter की काला बाजारी, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथों,7 ऑक्सिफलौ मीटर जब्त

नरेंद्र गहलोत May 11, 2021, 11:10 am Technology

रतलाम। रात को पुलिस ने एक बड़ी करवाई करते हुए दवा व्यवसायी भाजपा नेता राजेश माहेश्वरी को ऑक्सिफलौ मीटर की कालाबाजरी के आरोप में पकड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया किंतु बाद में थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

रतलाम पुलिस ने कोरोना काल मे दवा की काला बाजारी या महंगे दामो पर बेचने वालों के खिलाफ करवाई के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए थे। उसी के तहत आज मानक चौक पुलिस को सूचना मिली थी कि माहेश्वरी मेडिकल एजेंसी पर ओक्सिफलौ मीटर एम आर पी से भी ज्यादा दामो पर बेचकर काला बाजारी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने आज रात अपने एक व्यक्ति को नकली ग्राहक बनाकर भेजा एक मीटर खरीदने का सौदा तय किया। सौदा 4 हजार में तय हुआ तो जैसे ही नकली ग्राहक से दुकान संचालक भाजपा नेता राजेश माहेश्वरी ने रुपये लिए वैसे ही पुलिस बल ने आकर रंगे हाथों पकड़ लिया। दुकान से 7 ओक्सिफलौ मीटर भी जब्त किए गए। पुलिस दुकान संचालक भाजपा नेता राजेश माहेश्वरी को थाने ले आई और आई पी सी की धारा 420 , 188 भा. द. वी, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम,51/B आपदा प्रबंधन अधिनियम मे मामला दर्ज किया। किंतु कुछ देर बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। ज्ञात है उक्त दवा व्यवसायी ओक्सिफलौ मीटर के बॉक्स से एमआरपी 2250/ रुपिये मिटा कर उसे मनमाने भाव मे 4000/ रुपिये से लेकर 5000/ रुपये तक बेचता था

पुलिस की करवाई से दवा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। उक्त मामले की जानकारी देते हुऐ माणक चौक टी आई अय्यूब खान ने बताया की मुखबिर कि सुचना पर कालाबाजारी की सुचना पर उक्त मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ़्तार कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है

गौरतलब की पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा विगत दिनो कालाबाजारी को रोकने के लिये टीम गठित की गयी थी।

Related Post