Latest News

कोरोना किल अभियान थ्री के अंतर्गत घर-घर जाकर करेंगे सर्वे, संदिग्ध मरीजों को देंगे काढ़ा एवं टेबलेट किट

शिवनंदन छीपा May 10, 2021, 9:03 pm Technology

रतनगढ़। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नीमच जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में कील कोरोना अभियान थ्री के अंतर्गत रतनगढ़ नगर में भी घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा जिसमें थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर से जांच करेंगे जिसके बाद संदिग्ध मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा एवं टेबलेट का किट शासन की ओर से फ्री दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार रतनगढ़ महेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि इस सर्वे के अंतर्गत नगर परिषद के कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं समाजसेवियों का योगदान भी लिया जाएगा रतनगढ़ नगर परिषद कार्यालय में हुई बैठक में नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह डांगी ने सभी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग भी शासन के निर्देशानुसार 2 गज की दूरी मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे एवं नगर के सभी लोगों को इस कार्यक्रम के प्रति एवं शासन के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोहर लाल गोगलिया मंडल महामंत्री पिंकेश मंडावरा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा नगर भाजपा अध्यक्ष कचरू लाल गुर्जर पूर्व सांसद प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा, रामपाल सोलंकी शिव कुमार बैरागी सुनील कुमार बैरागी रोशन लाल बंजारा हसमुख सोनी आदि गणमान्य नागरिक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका और नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post