Latest News

महामारी में जनसेवा के लिए आगे आया स्व सहायता समूह, कॉविड केयर सेंटर में दी भाप मशीन

शिवनंदन छीपा May 10, 2021, 9:01 pm Technology

रतनगढ़। कोरोना संक्रमण शहरों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अति तीव्र गति से फेलना शुरू हो गया है इसी को ध्यान में रखते हुए जावद विकासखंड के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने एक पत्र निकाल कर सभी स्व सहायता समूह को निर्देश दिए कि जावद विकासखंड के सभी कोविड केयर सेंटर पर कुकर में पानी भरकर सभी मरीजों को सुबह एवं शाम 3-3 मिनट तक भाप दी जावे। यह काम स्थानीय स्व सहायता समूह को दिया गया जिस पर स्व सहायता समूह ने यह आपत्ति उठाई कि कि हमें इस महामारी से बचने के लिए कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया या हम प्रशिक्षित नहीं है हम इसे करने में असमर्थ हैं इसी के बीच रतनगढ़ जय माता दी स्व सहायता समूह ने एक पहल शुरू की।अधिकारियों के नालेज में लाकर उन्होंने आज रतनगढ़ श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन पर कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर फिरोज कटाथ को तीन भाग मशीन डोनेट की जिससे कि मरीजों को आसानी से भाप दी जा सके जिसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। जिम्मेदार शिक्षक गोपाल कृष्ण छीपा की उपस्थिति में जय माता दी स्व सहायता समूह के शिव कुमार बैरागी पवन कुमार बैरागी ने डॉक्टर फिरोज कठात के हाथों में सोपी।

Related Post