Latest News

राजकुमार अहीर के नेतृत्व मे कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर अग्रवाल से विस्तृत चर्चा कर सोपा पत्र

Neemuch headlines May 10, 2021, 8:32 pm Technology

खाद्य सामग्री क्रय के लिए 3-4 घण्टे की छूट दी जाए नीमच। ज़िला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर एवम कांग्रेस प्रतिनिधी मंडल प्रदेश महामंत्री अनिल चौरसिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण विजय शंकर शर्मा, महासचिव पृथ्वीसिंह वर्मा, शहर महामंत्री धर्मेंद्रसिंह परिहार, युवा नेता रवि दिवान, अमन विनायका के साथ आज ज़िला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से भेंट कर सम्पूर्ण लॉक डाउन में नीमच जिले के नागरिकों को देनिक आवश्यकता की सामग्री किराना, आटा चक्की, सब्जी, दूध आसानी से उपलब्ध हो इस माँग को लेकर चर्चा की। कांग्रेस नेता अहीर ने जानकारी देते हुवे बताया की आमजन महामारी के चलते पिछले कई समय से परेशान होकर प्रशासन के नियमों का पालन कर रहा है एवं पिछले पाँच दिन से पूर्ण प्रतिबंध होने के कारण रसोई में सब्ज़ी सहित कई आवश्यक उपभोग की सामग्री ख़त्म होने से बाज़ार खुलने पर ख़रीदी कर पूर्ति का इंतज़ार कर रहा है। महामारी की रोकथाम हेतु अचानक लॉक डाउन को सात दिन के लिये बड़ा दिया गया। जिससे आम नागरिक बहुत ही परेशान हो रहा है। राजकुमार अहीर ने आगे बताया कि सिंगोली ब्लॉक गाँव जेतलिया, बाणदा, परीछा, धारडी और नीमच ब्लॉक के बमोरि, महुदिया, रेवली देवली इन गांवों में आरटीपीसीआर चेक करवाई जाए। सिविल हॉस्पिटल जो वेंटिलेटर बन्द पड़े है उन्हें जल्द से जल्द चालू किया साथ साथ ही मशीन को ऑपरेट करने वाले डॉक्टर की नियुक्ति मि जाए। जिले में कई मेडिकल ऐसे है जहां पर दवाईयों के मूल्यों में लूट मची है जिस पर जल्द ही अंकुश लगाया जाए। आमजन आवश्यक सामग्री प्रतिदिन क्रय कर जीवन यापन करती है, अतः खाद्य पदार्थों की पूर्ति हेतु सीमित समय तीन से चार घण्टे के लिये बाज़ार खोला जाये अथवा घर-घर पहुच कर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जायें, जिससे नागरिकों को राहत प्राप्त हो। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के समस्त बिंदु गम्भीरता पूर्वक सुनने के पश्चात कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने समाधान का आश्वासन दिया ।

Related Post