Latest News

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए जनता कर्फ्यू में किराना, सब्जी, फल और आटा चक्की में राहत देना आवश्यक-राजोरा

Neemuch headlines May 10, 2021, 3:41 pm Technology

मंत्री सखलेचा, विधायक परिहार व जिलाध्यक्ष पाटीदार से चर्चा कर कलेक्टर से राहत दिलाने की मांग

जीरन। कोरोना के बढ़ते संकट और संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू में की गई सख्ती समय के अनुरूप आवश्यक है। लेकिन इन सब के बीच यह समझना भी आवश्यक है कि आधी से ज्यादा आबादी गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो की है। जहाँ लोगो के घरों में राशन या अन्य सामग्रियों का बड़ा संग्रहन नही होता है। भाजपा दक्षिण मण्डल नीमच के अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने इस मामले में कोविड प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार व जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार को अवगत करवाते हुए  बताया कि कुछ परिवार ऐसे भी है जो अपनी जरूरत के हिसाब से अनाज पिसवाते है और राशन भी एक या दो दिन के हिसाब से ही खरीद पाते है। ऐसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के पेट का ख्याल भी प्रशासन को रखना चाहिए, ऐसे लोगो के लिए भले ही दो घण्टे के लिए किराना, सब्जी, फल और आटा चक्की खोलने की राहत प्रदान की जाना चाहिए। वही लगभग हर घर मे एक न एक व्यक्ति बीमारी से जूझ रहा है, ऐसे में दवा के साथ फल एवं हरि सब्जियों की जरूरत भी मरीजो के लिए काफी आवश्यक है। मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने कहा की प्रशासन की जनस्वास्थ्य की चिंता के साथ जनता को राशन, फल और सब्जी आसानी से उपलब्ध हो ऐसी युक्ति निकालना चाहिए ताकि जो बीमार है वो शीघ्र स्वस्थ हो।

Related Post