Latest News

विद्युत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल आज, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

Neemuch headlines May 10, 2021, 3:39 pm Technology

नीमच। प्रदेश के समस्त ऑउट सोर्स कर्मचारियों से संगठन के पदाधिकारियों ने आवाहन किया की आप रोज की भांति अपने कार्य पर जाएं ओर अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर ,विरोध प्रदर्शन स्वरूप एक फोटो या वीडियो निकलकर व्हाट्स एप फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुख्यमंत्री एवम ऊर्जा मंत्री के साथ प्रिंट मीडिया को टैग करते हुए डाले उनके द्वारा बताया गया कि हमारी लड़ाई शासन प्रशासन और प्रबंधन से है प्रदेश की आम जनता और उपभक्ताओ से नही है।इसलिए संगठन ने इस आंदोलन के आवाहन को लेकर गाइड लाइन तय की है जो इस प्रकार है। समस्त ग्रीड ऑपरेटर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर अपने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे

विद्युत वितरण कंपनी की ओर से जारी कोरोना कोविड सेंटर वाले फीडर की लिस्ट के अनुसार संबंधित फीडर को हर परिस्थिति में सुचारू रूप से संचालित करना है। फील्ड में कार्यरत ऑउट सोर्स कर्मचारी मीटर रीडर, लेबर, केपीओ, व अन्य कर्मचारी कोविड 19 हॉस्पिटल की लाइन का विशेष ध्यान रखें,बाकी कार्य का बहिष्कार करेंगे। संगठन प्रदेश ऑउट सोर्स कर्मचारियों से आव्हान करता है की कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे की संगठन की साख व प्रतिष्ठा पर आंच आए या किसी ऑउट सोर्स कर्मचारी की नोकरी खतरे में पड़े

संगठन आपके आशा करता है की संगठन जिन ऑउट सोर्स कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य बहिष्कार आंदोलन का आयोजन किया है उसे शांति पूर्ण रूप से संगठन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सफल बनाएंगे। उक्त जानकारी आउट सोर्स नीमच जिलाध्यक्ष रमेश गरासिया द्वारा प्राप्त हुई।

Related Post