Latest News

लम्बे समय से चल रहे कोरोना कर्फ्यू के कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग के सामने आ रही जीवन यापन की समस्या मे मदद करे सरकार - प्रदीप जैन

Neemuch headlines May 9, 2021, 7:04 pm Technology

सिंगोली। पुरा देश इस समय कोरोना की भयानक दुसरी लहर की चपेट में होकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। मानव जीवन पुरी तरह अस्त व्यस्त होकर बिखर चुका है । कोराना महामारी के कारण गरीब और मध्यम वर्ग मानो टुट सा गया है। ऐसे समय में गरीब और मध्यम वर्ग की सुध लेने की नितांत आवश्यकता है । हालांकि केन्द्र ओर प्रदेश सरकार ने गरीब तबके के लिए तीन माह का राशन देने की घोषणा कर रखी है । परन्तु मध्यम वर्ग आज भी सरकार की मदद से अछूता है। मध्यम वर्ग को किसी प्रकार की कोई मदद सरकार की ओर से नही मिलने के कारण भारी परेशानी महसूस कर रहा है। गरीब एवं मध्यम वर्ग के सामने जीवन यापन की परेशानी को देखते हुए सामाजिक संगठन उज्जवल भारत अभियान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस भीषण आपदा के समय में सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लिए मदद की घोषणा करे। जैन ने बताया कि पिछले एक माह से कोरोना कर्फ्यू लगा होने के कारण सबके व्यापार व्यवसाय बंद पड़े हुए है। वही इतने समय से खर्चे सब चालु है। ऐसी दशा में लोग के सामने जीवन यापन करने की समस्या हो रही है। सरकार को चाहिए कि वो मजदुरी करने वाले परिवार के मुखिया के खाते में छह हजार रुपये महिने तथा छोटे एवं मध्यम दुकानदार परिवार के मुखिया के खाते में दस हजार रुपये महिने की मदद करे ताकी इन लोगों के सामने जीवन यापन की समस्या का समाधान हो सके। साथ ही सरकार को चाहिए कि जब तक ये महामारी चले तब तक बिजली के बील पर भी रोक करे जिससे लोगों को राहत मिल सके तथा ये बकाया बिल आगे आने वाले समय में वसुला जाये। जैन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस विपरीत समय मे लोगो की दिल खोल कर मदद करना चाहिए क्योंकि समय तो निकल जायेगा पर लोगों को आपके द्वारा दी गई मदद जीवन भर याद रहेगी।

Related Post