Latest News

प्रशासन के बेतुके आदेश से बढ़ेगी आमजन की परेशानी- अमित शर्मा एडवोकेट

Neemuch headlines May 9, 2021, 7:01 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर द्वारा पूर्व में 4 दिन का पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया गया था जिसमें आदेश पारित करते हुए किराना दुकान सब्जी फल आदि सभी की होम डिलीवरी एवं ठेला लगाकर विक्रय करना प्रतिबंधित कर दिया गया था। आज इस आदेश को बढ़ाकर 17 मई 2021 तक कर दिया गया है ऐसे में प्रशासन का यह बेतुका आदेश आमजन के लिए परेशानी का सबब बनने वाला है। यह बात एडवोकेट एवं पूर्व पार्षद अमित शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कलेक्टर से अपने आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि नीमच जिले के अतिरिक्त मध्य प्रदेश के किसी अन्य जिले में इस प्रकार का आदेश पारित नहीं हुआ होगा जहां फल सब्जी एवं किराना सामान की होम डिलीवरी पर भी पूर्ण रूप से रोक लगा दी हो । आमजन को अपना जीवन सुलभता से जीने के लिए जो दैनिक वस्तुओं की आवश्यकता लगती है उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना उचित नहीं है । यदि प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में थोड़ी नरमी नहीं लाई गई तो शहर में बसने वाली जनता के सामने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की समस्या बढ़ सकती है । आमजन को यह भरोसा था कि प्रशासन पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाकर किराना फल एवं सब्जी के विक्रय पूर्ण प्रतिबंधित नहीं करेगा जिस कारण आमजन ने दैनिक जरूरत की चीजों का स्टॉक नहीं किया और प्रशासन के इस प्रकार के फैसलों के कारण आमजन में डर एवं भय का माहौल व्याप्त होगा जिस कारण आमजन के साथ-साथ जमाखोर भी स्टॉक जमा करने लगेंगे जिससे बाजार में महंगाई बढ़ने की भी पूरी पूरी संभावना है और आमजन का जीवन संकट में आजायेगा । यदि प्रशासन को पूर्ण लॉकडाउन करना भी है तो आमजन के लिए आवश्यक किराना सामग्री एवं फल व सब्जी की व्यवस्था प्रशासन अपने स्तर पर करवाएं और आमजन को उचित कीमत पर होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध करवाएं ताकि आमजन अपना जीवन सुलभता से जी सकें और प्रशासन का विरोध भी ना हो।

Related Post