Latest News

झुग्गी झोपड़ी, बस्तियों के लोगों में आ रही है जागरूकता, लोग लगवा रहें टीका

Neemuch headlines May 9, 2021, 5:09 pm Technology

कोरोना वालेंटियर्स ने रहवासियों को दिलाई शपथ नीमच। कोरोना वॉलेटियर्स द्वारा वेक्सीन अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर्स जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल. जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मनीष कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में झुग्‍गी झोपडियों, बस्तियों में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतगर्त आज तीसरे दिवस गायत्री मंदिर के पीछे, टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र के आसपास की बस्तियों में कोरोना वालेंटियर्स पवन कुमरावत, अनूप चैधरी, नवीनीत अरोंदेकर एवं विवेक जैन ने जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में यहां के रहवासियों को कोरोना से स्‍वंय, परिवार, नगर एवं मोहल्‍ले को कोरोनो से मुक्‍त करने एवं लोगो को जागरूक करने की शपथ दिलवाई। यहां कुछ लोगो में जागरूकता है जो टीका लगवा चुके है जिन लोगो ने टीका लगवाया है उन्‍होनें अपने अनुभव भी वालेंटियर्स के साथ साझा कीये। वालेंटियर्स द्वारा बस्ती मे जागरूकता संबधी पोस्टर, पम्पलेट भी लगायें एवं यहां बुजुर्गो से चर्चा कर उन्हें अपनी बस्ती के लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने हेतु अनुरोध किया गया। कुछ लोग टीका लगवाने से डर रहे है उनसे भी बात कर उन्हें अफवाहों से दूर रहने एवं टीका सुरक्षित व कोरोना से बचाव का एक महत्वपूर्ण साधन है के बारे में विस्तार से बताया गया। 18 वर्ष से अधिक युवाओं को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया एवं कोरोनो के प्रति सावधानियाॅ बरतने, शासन के निर्देशों का पालन करने के बारे में जानकारी दी गई।

Related Post